कानपुर: शहीद जवानों के परिवारों से मिले सांसद और विधायक
कानपुर के चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए. शहीदों के परिवारों को ढांढस बंधाने सांसद देवेंद्र सिंह भोले और विधायक अभिजीत सिंह सांगा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
शहीदों के परिवारों से मिलने पहुंचे राजनेता.
कानपुर:कानपुर में देर रात हुई मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए राजनैतिक पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं. गुरुवार को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उनको ढांढस बंधाया और कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस ले आया गया है. वहीं भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा परिजनों को ढांढस देने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. वहीं परिजनों से बातचीत में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने परिवार से बातचीत में कहा की शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
देर रात हुई मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ-साथ अधिकारियों और राजनीतिक पार्टी के नेताओं का पोस्टमार्टम हाउस में आना जारी है. आपको बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है. जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू स्थित उसके घर पर दबिश दी.
जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घर के अंदर और छतों से गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी में सीओ बिल्लौर देवेंद्र सिंह और एसओ शिवराजपुर महेश यादव सहित 8 पुलिस के जवान शहीद हो गए.