उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : आजम खान के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत होगी कार्रवाई : श्रम राज्यमंत्री - kanpur news

जिले में पहुंचे श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान ने जयाप्रदा के बच्चों को लेकर अभद्र बयान दिया है, जो निंदनीय है. चुनाव के बाद आजम खान के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत कार्रवाई की जाएगी.

आजम खान पर बरसे श्रम राज्यमंत्री.

By

Published : Apr 26, 2019, 11:30 AM IST

कानपुर :तीसरे चरण की वोटिंग के बाद जैसे ही चौथे चरण का समय करीब आता जा रहा है, वैसे ही चुनावी संग्राम जंगे मैदान में बदलते दिख रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के नेता बीजेपी पर प्रहार करने में जुटे हुए हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी अपना पलटवार तेज कर दिया है. इसके चलते कानपुर पहुंचे श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आजम खान के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत कार्रवाई की जाएगी.

आजम खान पर बरसे श्रम राज्यमंत्री.

आजम खान पर जमकर बरसे

  • श्रम राज्यमंत्री सुनील बराला को नगर लोकसभा सीट के साथ ही कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा का भी प्रभारी बनाया गया है.
  • जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने कानपुर पहुंचकर मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया.
  • उन्होंने कहा कि आजम खान ने जयाप्रदा के बच्चों को लेकर अभद्र बयान दिया है.
  • आजम खान का बयान जयाप्रदा के लिए नहीं बल्कि भारतीय नारी के अपमान के बराबर है.
  • उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा.
  • प्रियंका गांधी पर बोलते हुए कहा कि प्रियंका खुद अपनी पार्टी के नेताओं को गुंडा बता कर पार्टी की पराकाष्ठा का परिचय दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details