कानपुर: जिले की ऐतिहासिक सरसैया घाट पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने गरीब और असहाय लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वैभव खंडेलवाल की अगुवाई में इस कार्यक्रम का आजोयन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.
कानपुर: भाजपा नेता ने जरुरतमंदो को वितरित किया राशन - उत्तर प्रदेश समाचार
कानपुर में बीजेपी प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने जरुरतमंदो को राशन वितरित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर पालन किया गया.
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने कहा कि, संकट के इस दौर में केंद्र और प्रदेश सरकार अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रही हैं. साथ ही भाजपा संगठन भी देश और प्रदेश में अभियान चला रहा है. इसी के तहत बुधवार को राशन वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने हर तरीके से आम जनता की मदद की है.