उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी - केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

भाजपा नेता रामजी शुक्ला को जान से मारने की धमकी भरा खत मिला है. खत मिलने के बाद से ही भाजपा नेता और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है.

etvbharat
भाजपा नेता रामजी शुक्ला

By

Published : Feb 24, 2020, 11:48 PM IST

कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के आसनगर में रहने वाले भाजपा नेता रामजी शुक्ला के घर एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है. पत्र में भाजपा नेता के साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी मारने की बात कही गयी है. इस धमकी के बाद ही भाजपा नेता और उनका परिवार सकते में आ गया है.

जानकारी देते भाजपा नेता रामजी शुक्ला.

वर्तमान में रामजी शुक्ला बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं. रविवार देर रात रामजी शुक्ला के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाल स्याही से लिखा हुआ धमकी भरा खत भेजा. इसमें पहले राम जी शुक्ला और उसके बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मारने की धमकी दी गई है.

वहीं इस पत्र को पढ़ने के दौरान भाजपा नेता और उनका परिवार सकते में आ गया. मामले की जानकारी मिलते ही अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. वहीं भाजपा नेता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. हालांकि भाजपा नेता की शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: शहर में तनावपूर्ण शांति, सुरक्षा के मद्देनजर आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details