कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के आसनगर में रहने वाले भाजपा नेता रामजी शुक्ला के घर एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है. पत्र में भाजपा नेता के साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी मारने की बात कही गयी है. इस धमकी के बाद ही भाजपा नेता और उनका परिवार सकते में आ गया है.
वर्तमान में रामजी शुक्ला बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं. रविवार देर रात रामजी शुक्ला के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाल स्याही से लिखा हुआ धमकी भरा खत भेजा. इसमें पहले राम जी शुक्ला और उसके बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मारने की धमकी दी गई है.