कानपुर : कानपुर के किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ की 28 अक्टूबर को जनसभा होनी है. इससे पहले गुरुवार को राज्यमंत्री असीम अरुण कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्यमंत्री ने सम्मेलन को लेकर राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
अनुसूचित वर्ग का आभार जताएंगे सीएम: राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर के किदवई नगर के राष्ट्रीय ग्राउंड में अनुसूचित वर्ग का नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में समर्थन करने पर आभार जताएंगे. बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इसी के साथ ही विकास की योजनाओं, पूरे हो चुके काम पर भी चर्चा होगी. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी अनुसूचित जाति का समर्थन प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा और उत्तर प्रदेश में 80 सीटें भाजपा जीतेगी.