उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा- बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगा कन्नौज राजकीय मेडिकल कॉलेज - राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज

कानपुर के किदवई नगर में 28 अक्टूबर को होने वाली सीएम योगी की जनसभा (CM Yogi public meeting) की तैयारियों के मद्देनजर पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण (Minister of State Aseem Arun) ने कहा है कि कन्नौज में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Kannauj Government Medical College) बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगा. राज्यमंत्री ने चुनाव को लेकर भी चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 6:01 PM IST

कानपुर में राज्यमंत्री असीम अरुण.

कानपुर : कानपुर के किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ की 28 अक्टूबर को जनसभा होनी है. इससे पहले गुरुवार को राज्यमंत्री असीम अरुण कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्यमंत्री ने सम्मेलन को लेकर राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.

अनुसूचित वर्ग का आभार जताएंगे सीएम: राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर के किदवई नगर के राष्ट्रीय ग्राउंड में अनुसूचित वर्ग का नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में समर्थन करने पर आभार जताएंगे. बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इसी के साथ ही विकास की योजनाओं, पूरे हो चुके काम पर भी चर्चा होगी. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी अनुसूचित जाति का समर्थन प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा और उत्तर प्रदेश में 80 सीटें भाजपा जीतेगी.

सपा पर निशाना, कहा- राजकीय मेडिकल कॉलेज को देंगे बाबा साहेब का नाम :इसी के साथ राज्य मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कहा कि तिर्वा कन्नौज में एक राजकीय कॉलेज बना हुआ है. बसपा सरकार में कॉलेज का नाम कांशीराम रखा गया था लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही नाम पर कालिख पोत दी गई. भारतीय जनता पार्टी कॉलेज को को बाबा साहेब का नाम देगी.

यह भी पढ़ें : गलत नीतियों के कारण अनुसूचित वर्ग का कांग्रेस और बसपा से मोह हुआ भंग, भाजपा कर रही कल्याण

यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे ने थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने पर सरकार को घेरा, कहा-स्वास्थ्य व्यवस्था को कर दिया बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details