घाटमपुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम की जनसभा के दौरान हार्टअटैक से बीजेपी नेता की मौत - कानपुर खबर
यूपी के कानपुर जिले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य चुनावी रैली को संबोधित करने घाटमपुर पहुंचे थे. इस दौरान जनसभा में जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष और बीजेपी नेता अरविंद सचान की हार्टअटैक से मौत हो गई.
![घाटमपुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम की जनसभा के दौरान हार्टअटैक से बीजेपी नेता की मौत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की जनसभा के दौरान हार्ट अटैक से बीजेपी नेता की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9371009-456-9371009-1604066440159.jpg)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की जनसभा के दौरान हार्ट अटैक से बीजेपी नेता की मौत
कानपुर: उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घाटमपुर पहुंचे थे. संबोधन के समय पर जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष अरविंद सचान की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. अरविंद सचान मोर्चा संघ के बाल संघ स्वयंसेवक भी थे. कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भारी संख्या में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.