कानपुर: कानपुर प्रदेश की राजनीति का मुख्य केंद्र है. महानगर औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र का गढ़ माना जाता है. लिहाजा, यहां व्यापारिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक हलचल भी ज्यादा रहती है. जिले में शहर की राजनीति और ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में कमोबेश अंतर देखने को मिलता है. शहरी क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों पर व्यापारिक संगठनों का दबदबा रहता है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्र की पांच सीटों पर छोटे कास्तकार किसान मुख्य भूमिका में होते हैं. अब 2022 विधानसभा (UP Assembly Election 2022) की सुगबुगाहट के बीच शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव की तैयारी में लगभग-लगभग सभी दल जुट गए हैं और संगठन मजबूती पर ध्यान तेजी से दिया जा रहा है. इनमें सबसे आगे बीजेपी है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जिले की 10 में से 7 सीटें जीतकर अपना राजनीतिक दबदबा कायम कर लिया था. अब, जब 2022 में फिर से चुनाव होने हैं तो पार्टी चाहेगी वो किसी भी तरह अपना वर्चश्व कायम रख सके. आगे भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति क्या है इस पर कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह (bjp kanpur bundelkhand regional president manvendra singh ) ने ईटीवी भारत से बातचीत में साफ किया है.
गौरतलब है कि कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, 2022 में भी मानवेंद्र सिंह के उपर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी होगी. ईटीवी से खास बातचीत में मानवेंद्र सिंह ने चुनावी रणनीति को लेकर अपने पत्ते खोले. सवालों के जवाब में अपनी पार्टी और अपने कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ बताया. साथ ही किसान आंदोलन और विपक्षी दलों पर अपनी स्पष्ट राय रखी. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए अहम है....
सवालः2022 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह का क्या रोल होगा?
उत्तर: क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. अपनी पार्टी के लिए बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समर्पित हूं. भारतीय जनता पार्टी में हर एक आदमी अहमियत नहीं रखता है. हमे शीर्ष नेतृत्व से जो जिम्मेदारी सौंपी दी जाएगी वो विधानसभा चुनाव में निभाउंगा. कानपुर-बुंदेलखंड में पार्टी का वर्चस्व कामय है. हमारी पार्टी ने तेजी के साथ प्रदेश में विकास कार्य किए हैं. कानपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट संचालित हैं, जो जनहित के लिए अहम हैं. हमें आशा है कि लोग प्रधानमंंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के किए गए विकास कार्यों से जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करेगी. हम जिले की ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब होंगे.
सवाल-किसानों का आंदोलन जारी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनकी मांगों को क्यों नकार रही है?
जबाब: मानवेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को जितना भारतीय जनता पार्टी ने समझा है और किसी पार्टी ने इतना महत्त्व नहीं दिया. विपक्ष की ओर से किसानो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. हमारी पार्टी ने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाई है और उनका साथ दिया है. पार्टी उनसे बात करने के लिए हर स्तर पर तैयार है.
सवाल-2022 विधानसभा के लिए भाजपा की क्या तैयारियां हैं?