उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब पन्ना प्रमुखों के सहारे निकाय चुनाव में कमल खिलाने को तैयार भाजपा

कानपुर में भारतीय जनता पार्टी अब पन्ना प्रमुखों के सहारे निकाय चुनाव में कमल खिलाने की तैयारी में जुटी हुई है. भाजपा मंडल स्तर पर लगातार बैठकें कर रही है.

etv bharat
निकाय चुनाव

By

Published : Oct 27, 2022, 6:13 PM IST

कानपुर: निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा किसी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती है. ऐसे में जहां मंडल स्तर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है, तो वहीं अब संगठन ने पन्ना प्रमुखों का विस्तार करने की योजना बना ली है. एक तरह से कहा जाए तो पन्ना प्रमुखों के सहारे निकाय चुनाव में हर वार्ड के अंदर कमल खिलाने की जुगत होगी.

इतना ही नहीं, संगठन के रणनीतिकारों ने मन की बात कार्यक्रम, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समेत आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी प्लान बनाया है. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कह रहे हैं, कि संगठन ने जिस तरह लोकसभा व विधानसभा के चुनाव लड़े हैं, ठीक उसी तर्ज पर निकाय चुनाव लड़ा जाएगा.

उत्तर जिले में चार विधानसभाओं के अंदर 716 पन्ना प्रमुख हैं, जबकि दक्षिण में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है. शहर के सांसद 88 वार्डों में वार्ड मित्र व्यवस्था को लागू करने का फैसला भी कर चुके हैं. तैयारियों के इन बिंदुओं से साफ है, कि भाजपा विपक्ष को कमजोर नहीं आंक रही है.

निकाय चुनाव में भाजपा के संयोजक प्रकाश शर्मा ने बताया कि बूथ स्तर तक हमारी सारी तैयारियां पूरी हैं. निकाय चुनाव में जीत का पूरा रोडमैप बना लिया गया है. उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि पन्ना प्रमुखों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही बैठकें की जाएंगी. मतदाता संवर्धन का काम भी पूरा कर लिया गया है. पार्टी पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी.

पढ़ेंः निकाय चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details