कानपुरः जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी पार्षद ने सीएमओ का पुतला फूंका. पार्षद का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग से लोगों के लिए जो कोरोना वैक्सीन आती है. वह अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में भेजी जाती है. इससे लोगों को समय से वैक्सीन नहीं लग पा रही है. ऐसे आपातकालीन समय में बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है. शहर में मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
जिले के गोविंदनगर के अंतर्गत जागेश्वर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने सीएमओ अनिल मिश्रा का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पार्षद ने आरोप लगाया है कि कानपुर के सीएमओ अनिल मिश्रा जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं, वो बिल्कुल नकारा साबित हुए हैं. जिस तरीके से कानपुर में कोरोना से मौते हो रही हैं, अस्पताल में जगह नहीं है. घरों में लोग ऑक्सिजन सिलेंडर लगा कर लेटे हुए हैं. गोविंदनगर के जागेश्वर अस्पताल में हफ्ते में केवल दो दिन ही टीकाकरण हो रहा है. इसमें केवल 130 वैक्सीन ही भेजी जाती है.