उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद ने फूंका सीएमओ का पुतला - कानपुर पार्षद

कानपुर के सीएमओ से नाराज बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने उनका पुतला फूंका. पार्षद का आरोप है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोक पाने में सीएमओ असफल साबित हुए हैं.

सीएमओ का फूंका पुतला
सीएमओ का फूंका पुतला

By

Published : Apr 27, 2021, 6:40 PM IST

कानपुरः जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी पार्षद ने सीएमओ का पुतला फूंका. पार्षद का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग से लोगों के लिए जो कोरोना वैक्सीन आती है. वह अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में भेजी जाती है. इससे लोगों को समय से वैक्सीन नहीं लग पा रही है. ऐसे आपातकालीन समय में बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है. शहर में मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

जिले के गोविंदनगर के अंतर्गत जागेश्वर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने सीएमओ अनिल मिश्रा का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पार्षद ने आरोप लगाया है कि कानपुर के सीएमओ अनिल मिश्रा जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं, वो बिल्कुल नकारा साबित हुए हैं. जिस तरीके से कानपुर में कोरोना से मौते हो रही हैं, अस्पताल में जगह नहीं है. घरों में लोग ऑक्सिजन सिलेंडर लगा कर लेटे हुए हैं. गोविंदनगर के जागेश्वर अस्पताल में हफ्ते में केवल दो दिन ही टीकाकरण हो रहा है. इसमें केवल 130 वैक्सीन ही भेजी जाती है.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

पार्षद ने मुख्यमंत्री को ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था माननीय मुख्यमंत्री कानपुर के सीएमओ साहब को तत्काल हटाइये ये नकारा हैं. ये सरकार की बदनामी कराने का कार्य कर रहे हैं. सरकार की तरफ से हर तरह की सुविधा दी जा रही है, लेकिन नकारा सीएमओ की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही. इसलिए कोई ऐसा सीएमओ भेजें जो कानपुर की बिगड़ी स्थिति को संभाल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details