कानपुर: CAA और NRC के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत भाजपा के नेता जनता से रूबरू होकर इस कानून के प्रति होने वाले भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.
CAA के खिलाफ जनता को बरगलाने वालों को भुगतना पड़ेगा अंजाम :रामेश्वर चौरसिया
कानपुर जिले में भाजपा द्वरा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत रविवार को रामेश्वर चौरसिया सह प्रभारी उत्तर प्रदेश ने कानपुर पहुंचकर नवीन मार्केट स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
जन जागरण अभियान के अंतर्गत रविवार को उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी, रामेश्वर चौरसिया ने जिले के नवीन मार्केट स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि यह बिल पार्लियामेंट में पूरे बहुमत के साथ पास किया गया है. इस बिल में सभी की सहमति ली गई थी. इस पर विपक्ष राजनीति कर रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता को जो भी बरगलाने की कोशिश कर रहा है, उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा वैसे भी यह कानून नागरिकता देने वाला है, नहीं कि नागरिकता छीनने वाला. भ्रमित लोग इस कानून को एक बार ध्यान से पढ़ लें. उन्होंने दिल्ली में चुनाव को लेकर कहा कि अभी भाजपा सरकार ने दिल्ली में अपना उम्मीदवार सीएम पद के लिए घोषित नहीं किया है.