उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव: बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन - घाटमपुर उपचुनाव

कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जुट गई हैं. वहीं बीजेपी ने उपेंद्र पासवान को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशियों ने कोविड नियमों का किया पालन.
प्रत्याशियों ने कोविड नियमों का किया पालन.

By

Published : Oct 15, 2020, 8:00 PM IST

कानपुर:महानगर की घाटमपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. घाटमपुर क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र पासवान को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अब तक उपेंद्र पासवान भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए थे.

उपेंद्र पासवान की संघर्षशीलता और लगन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र से अनसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष भी बनाया था. वहीं अब घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर पार्टी ने सभी को चौंका कर दिया है. गुरुवार को उपेंद्र पासवान अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया.

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी भी गुरुवार को अपना नामांकन कराने पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जबरन नामांकन कक्ष में दाखिल होने लगे तो पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पुलिस बल और कार्यकर्ताओं में थोड़ी नोंक-झोंक भी हो गई. इसके बाद किसी तरह प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी ने सभी कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

बता दें कि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट बीजेपी के पाले में थी, यहां की विधायक कमल रानी वरुण का कोरोना के चलते निधन हो गया था. इसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. इसी वजह से इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, लेकिन उपचुनाव में रिजर्व सीट के चलते सभी प्रत्याशी दलित समुदाय से हैं. वहीं हाथरस कांड को मुद्दा बनाकर दूसरी राजनैतिक पार्टियां बीजेपी को घेरने का काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details