कानपुर: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से चुनावी बिसात बिछ चुकी है. हालांकि, अभी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. परिसीमन की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इसके बावजूद धूंधली रोशनी में ही दावेदारों ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. सबके अपने-अपने नारे हैं कोई विकास के लंबे-चौड़े वादे कर रहा है, तो कोई कराये गए वादों को गिना रहा है. इसी बीच भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने वार्डों में बढ़े फर्जी वोटरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजपा बूथ अध्यक्ष ने नगर पालिका में बढ़े फर्जी वोटरों के खिलाफ खोला मोर्चा
कानपुर में बूथ अध्यक्ष ने नगर पालिका की वोटर लिस्ट में वोटरों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ उपजिलाधिकारी से शिकायत की है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कानपुर नगर पालिका