उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा बूथ अध्यक्ष ने नगर पालिका में बढ़े फर्जी वोटरों के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Nov 12, 2022, 5:39 PM IST

कानपुर में बूथ अध्यक्ष ने नगर पालिका की वोटर लिस्ट में वोटरों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ उपजिलाधिकारी से शिकायत की है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV BHARAT
कानपुर नगर पालिका

कानपुर: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से चुनावी बिसात बिछ चुकी है. हालांकि, अभी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. परिसीमन की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इसके बावजूद धूंधली रोशनी में ही दावेदारों ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. सबके अपने-अपने नारे हैं कोई विकास के लंबे-चौड़े वादे कर रहा है, तो कोई कराये गए वादों को गिना रहा है. इसी बीच भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने वार्डों में बढ़े फर्जी वोटरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जानकारी देते भाजपा बूथ अध्यक्ष
मामला कानपुर नगर की बिल्हौर आदर्श नगर पालिका से जुड़ा हुआ है. जहां भाजपा बूथ अध्यक्ष का आरोप है कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के 1 हजार से अधिक विरोधी दलों से जुड़े हुए लोगों ने आदर्श नगर पालिका बिल्हौर की वोटर लिस्ट में बीएलओ से साठ-गांठ कर वोट बढ़वा (fake voters increase) लिए हैं. बूथ अध्यक्ष द्वारा उक्त मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी बिल्हौर से लेकर जिले के अन्य आलाधिकारियों से की गई है. वहीं, इस संबंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details