कानपुर: जिले में गंगा, राष्ट्रीयता, 1857 की क्रांति पर्व और पौराणिक संस्कृति थीम पर आधारित बिठूर गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बिठूर महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने कैम्प कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है. उन्होंने आगे बताया कि 28 फरवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव को बोर्ड परीक्षाओं की वजह से 5 दिन के बजाय 3 दिन में ही समाप्त कर दिया जाएगा.