कानपुर: जिले के जू में मरे जंगली मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इन जंगली मुर्गों की दो दिन पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद यह जांच के लिए भोपाल के हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज लैब में भेजे गए थे. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जू प्रशासन ने पक्षियों के बाड़े सील कर दिए हैं. चिड़ियाघर भी दर्शकों के लिए अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है. जू के डॉ. आरके सिंह के अनुसार एयर बोर्न से पक्षियों में फ्लू फैला है.
कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, चिड़ियाघर से भेजे नमूनों में पुष्टि - kanpur news
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जू में मरे जंगली मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इन मुर्गों की दो दिन पहले मौत हो गई थी. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक
मेडिकल कॉलेज दो आरोग्य मेले लगवाएगा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज दो जगह आरोग्य मेला लगवाएगा. एक मेला तो कम्युनिटी मेडीसिन विभाग के पास परिसर में ही लगेगा और दूसरा विभाग के बिठूर रोड स्थित सेंटर पर लगेगा. प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने दोनों स्थानों का निरीक्षण किया.