कानपुर: आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को बायोटर्म सेमिनार 2019 का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में लगभग 14 देशों के लोग शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर, प्रोफेसर भुवनेश गुप्ता और एस के सरीन ने किया. यह सेमिनार बायोसर्जरी में यूज होने वाले विशेष मटेरियल को लेकर आयोजित किया गया है.
सेमिनार में आईआईटी दिल्ली से आए प्रोफेसर भुवनेश गुप्ता ने बताया कि टेक्सटाइल मेडिकल के क्षेत्र में चार पेटेंट कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब ऐसे मटेरियल विकसित किए जा रहे हैं, जो मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे. जिससे उनके घाव भी जल्दी सही हो सकेंगे.