उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर में बायोटर्म सेमिनार 2019 का शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम - IIT कानपुर ताजा खबर

आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को बायोटर्म सेमिनार 2019 का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में कई देशों के लोग शिरकत करेंगे.

etv bharat
IIT कानपुर में बायोटर्म सेमिनार.

By

Published : Nov 29, 2019, 11:00 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को बायोटर्म सेमिनार 2019 का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में लगभग 14 देशों के लोग शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर, प्रोफेसर भुवनेश गुप्ता और एस के सरीन ने किया. यह सेमिनार बायोसर्जरी में यूज होने वाले विशेष मटेरियल को लेकर आयोजित किया गया है.

IIT कानपुर में बायोटर्म सेमिनार का आयोजन.


सेमिनार में आईआईटी दिल्ली से आए प्रोफेसर भुवनेश गुप्ता ने बताया कि टेक्सटाइल मेडिकल के क्षेत्र में चार पेटेंट कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब ऐसे मटेरियल विकसित किए जा रहे हैं, जो मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे. जिससे उनके घाव भी जल्दी सही हो सकेंगे.

प्रो. भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इससे मरीजों को इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाएगा. इसके साथ ही सेल से टिशू बनाने पर भी काम चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस का अनोखा अभियान, पहले चालान फिर हेलमेट दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details