उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बीना आर्या ने 1077 बूथ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित - डॉ. बीना आर्या पटेल

कानपुर जिले में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. बीना आर्या पटेल ने 1077 बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इसके लिए उन्होंने सभी को राशन किट और अंगवस्त्र भेंट किया.

राशन किट
राशन किट

By

Published : May 5, 2020, 10:54 PM IST

कानपुर:जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लगातार 38 दिनों से मोदी रसोइयों के जरिए जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया. इस कार्य को देखकर कानपुर दक्षिणी की बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. बीना आर्या पटेल ने इन लोगों को सम्मानित करने की योजना बनाई. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को जिले के पदाधिकारियों की एक टीम बनाई और उनको निर्देशित किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बूथ प्रमुखों के घर-घर जाकर उनको अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित करें.

राशन किट को रवाना करतीं बीना आर्या.
बीना आर्या ने कहा कि बूथ प्रमुखों के घर-घर जाकर उनको अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित करें और राशन की एक-एक किट दें. वहीं उनसे कहें कि यदि आपको इसकी आवश्यकता न हो तो आप अपने आसपास के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इसको देकर उसकी मदद कर सकते हैं.
बूथ कार्यकर्ताओं के लिए राशन किट.

वहीं उन्होंने कहा कि अगर आसपास किसी को कोई परेशानी हो तो उसकी समस्या लिखकर दें सबकी मदद की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवराम सिंह और नारायण भदौरिया आदि लोग लगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details