कानपुरः बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही का खून से लथपथ शव मिला है. सिपाही की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार कर मौत के घाट उतारा गया है. गुरुवार को सुबह जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची.
कानपुर में सिपाही की निर्मम हत्या - कानपुर में अपराध
कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें-30 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था कैदी, ऐसे हुआ गिरफ्तार
बिल्हौर थाने में तैनात फिरोजाबाद निवासी सिपाही देश दीपक और साथी सिपाही के साथ ब्रह्मनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर मौजूद आलाधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम के आने इंतजार तक पुलिस द्वारा शव वाले कमरे को बंद कर दिया गया है. एसपी तेजस्वरूप सिंह का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.