कानपुर :बिल्हौर थाना पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता मिली है. थाना बिल्हौर एसओ, सीओ बिल्हौर और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में बिल्हौर पुलिस और एसपीआरए की तरफ से गठित टीम ने स्टाम्प चोरी के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने सोमित वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी जय प्रकाश नगर कस्बा बिल्हौर कानपुर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमित वर्मा के पास से 20,000 के स्टाम्प बरामद किए.
बिल्हौर पुलिस ने 10 लाख स्टाम्प चोरी का किया खुलासा - कानपुर ताजा समाचार
कानपुर जिले की बिल्हौर पुलिस ने स्टाम्प चोरी का खुलासा करने का दावा किया है. 10 लाख के स्टाम्प चोरों ने चैंबर की आलमारी तोड़कर चुरा लिए थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
स्टाम्प चोरी का खुलासा
बिल्हौर कस्बा निवासी मुकेश श्रीवास्तव स्टाम्प विक्रेता हैं. उन्होंने बिल्हौर तहसील में चैंबर बना रखा है, जिसमें रखे करीब 10 लाख के स्टाम्प चोरों ने चैंबर की आलमारी का ताला तोड़कर उड़ा लिया था. इसके साथ ही चोर चैंबर की दीवार पर स्टाम्प विक्रेता झेलो लिखकर वहां से फरार हो गए थे. चोरी का जल्द खुलासा करने के लिए कई दिनों तक अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे थे.