उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के भांजे पर बिकरु ग्राम प्रधान ने लगाए मनमानी के आरोप

कानपुर के बिकरु ग्राम प्रधान ने विकास दुबे के कथित भांजे पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि ऋषभ दुबे सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न करते हैं.

etv bharat
विकास दुबे (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 21, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 4:50 PM IST

कानपुर: बिकरु कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे भले ही इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उसकी काली छाया अभी भी बिकरु गांव में बनी हुई है. आरोप है कि विकास दुबे के गांव में उसके समर्थित लोगों की वजह से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. बिकरू गांव के प्रधान का आरोप है भले ही इस बार पंचायती चुनाव में विकास दुबे का कोई रोल न रहा हो. लेकिन उसका कथित भांजा लेखपाल ऋषभ दुबे विकास कार्य नहीं होने दे रहा है. इसी संबंध में ग्राम पंचायत बिकरु, भोंसाना और कीरतपुर के प्रधान मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लेखपाल के खिलाफ शिकायत की.

बिकरु की प्रधान ने लेखपाल पर लगाए आरोप.

इसे भी पढ़ें-बिकरु कांडः कुख्यात अपराधी विकास दुबे के रिश्तेदारों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

बिकरू की महिला प्रधान मधु का कहना है कि लेखपाल ऋषभ दुबे क्षेत्र में विकास कार्य और जन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं. प्रधानों के बार-बार कहने पर भी कोई काम नहीं कर रहे हैं. गांव की जनता का आवास, राशन कार्ड, प्रमाणपत्रों पर रोक लगा रहे हैं. गांव में चक रोड पर पानी की टंकी का काम 6 महीने से लटका कर रखा है. मधु का कहना कि लेखपाल ऋषभ के खिलाफ पहले भी डीएम से शिकायत कर चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर इस बार कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उनके साथ दो और प्रधान इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Jun 21, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details