उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, परिजनों से शव रख किया हंगामा

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी. मंगलवार को हुए इस हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
डम्पर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

By

Published : Mar 10, 2021, 11:58 AM IST

कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र में असवारमऊ के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

डम्पर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
मृतक किसान गया प्रसाद अमौली फतेहपुर का रहने वाला था. मंगलवार दोपहर वह अपने घर से हमीरपुर के लिए निकला था. इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डम्पर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसान गया प्रसाद की मौके पर मौत हो गई. हादसे बाद आरोपी डम्पर चालक मौके से फरार हो गया.परिजनों ने शव रख किया हंगामाघटना सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रास्ते में रखकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एचबीपीएल कंपनी के कर्मचारी विक्रम गुप्ता ने बताया कि कंपनी की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद कंपनी के मालिक अजय सेठ की तरफ से मृतक की पत्नी को तीन लाख का मुवावजा दिया गया है.पुलिस ने की कार्रवाईसी घाटमपुर गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सजेती पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मुआवजे की बात को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था, लेकिन उनको समझाबुझा कर शांत करने के दौरान मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details