उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, युवक की मौत - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस दौरान घायल युवक की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए.

Kanpur news
कानपुर सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : May 17, 2020, 1:10 PM IST

कानपुर:जिले के शिवराजपुर में शुक्रवार को अपने माता-पिता के साथ जा रहे युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए. युवक को इलाज के लिए हैलेट ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

बहन के घर से आ रहा था युवक
दरअसल, महाराजपुर के हाथी गांव निवासी दीपू दुबे उत्तरीपूरा स्थित अपनी बहन की ससुराल से माता-पिता को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर लौट रहा था. अभी वह शिवराजपुर पहुंचा ही था कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने की वजह से गड्ढे में गिर गई, जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए. वहीं, परिजन बेटे को घायल देख आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details