कानपुर:यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब टीम ने करोड़ों रुपयों की चरस के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जनपद के बर्रा थानाक्षेत्र में वर्षों से चरस का कारोबार चल रहा था और बड़े पैमाने पर इसकी सप्लाई की जाती थी.
एसटीएफ के सिपाही ने बताया कि एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लगातार भारत और नेपाल के बॉर्डर पर विभिन्न माध्यमों से चरस की तस्करी की जा रही है और अधिक मात्रा में इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही है. साथ ही बताया कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप बोलेरो से चरस की एक बड़ी खेप आ रही है. इसके बाद मौके पर पहुंच एसटीएफ ने पहले ही घेराबंदी कर ली और फिर पिकअप बोलेरो को बर्रा थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे पर चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी.