उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 25 अक्टूबर से चलेगी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस - कानपुर रेलवे

प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 7 महीने बाद 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल होते हुए भोपाल पहुंचेगी.

25 अक्टूबर से चलेगी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
25 अक्टूबर से चलेगी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

By

Published : Oct 24, 2020, 6:57 PM IST

कानपुर:प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 7 महीने बाद 25 अक्टूबर से चलने जा रही है. यह ट्रेन अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल होते हुए भोपाल पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन के लिए रेलवे यात्रियों की बहुत भारी डिमांड थी, जिसके चलते रेलवे ने 7 महीने से बंद चल रही प्रतापगढ़, रायबरेली ,अमेठी रूट के लिए भोपाल प्रतापगढ़ ट्रेन शुरू करने का फैसला किया.


जानिए क्या है शेड्यूल ?

बता दें कि ट्रेन नंबर 02183 भोपाल से 25 अक्टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:45 बजे चलेगी, जबकि दूसरे दिन यह ट्रेन सुबह 4:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन और उसी दिन सुबह 9:00 बजे प्रतापगढ़ स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 02184 अक्टूबर 26 से प्रतापगढ़ से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 7:10 चलेगी और देर रात 12:15 कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. फिर अगली सुबह 8:50 बजे यह ट्रेन भोपाल पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक कोच एसी सेकंड का और चार कोच एसी तृतीय के होंगे, जबकि 12 स्लीपर के कोच और 4 जनरल कोच होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details