कानपुर: शहर के सबसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल रिंग रोड (Ring Road in Kanpur)का भूमिपूजन दीपावली के बाद होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. बुधवार को उन्होंने इस मामले को लेकर शहर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी से विस्तृत वार्ता की.
मंत्री गडकरी ने कहा कि भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दीजिए. दरअसल सांसद पचौरी ने इस मुलाकात में कानपुर आउटर रिंग रोड के भूमि पूजन पर केंद्रीय मंत्री से कहा, कि इस रिंग रोड के बन जाने से कानपुर की मुख्य समस्या जाम से लाखों की आबादी को निजात मिल जाएगी.
प्राधिकरण की योजना है कि रिंग रोड के किनारे क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों का संचालन कराया जाए. इससे जहां एक ओर उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार को राजस्व मिल सकेगा. सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि निविदा की गतिविधि प्रक्रिया में है, कुल पांच चरणों में से दो चरणों के काम पूरे भी हो चुके हैं. साथ ही 3 के काम दीपावली में पूरे होने पर भूमिपूजन कर निर्माण शुरू हो जाएगा.
सांसद पचौरी ने कहा कि कानपुर में 93.2 किमी आउटर रिंग रोड का निर्माण 5 हिस्सों में कराया जाएगा. यह निर्माण एक्सप्रेस वे की तरह सिक्स लेन का होगा जबकि संरचना 8 लेन की होगी. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसका भूमि पूजन खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे.
रिंग रोड के मामले पर बात करने के बाद जैसे ही सांसद सत्यदेव पचौरी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि शहर को एलिवेटेड रोड दे दीजिए तो फौरन ही मुस्कुराकर केंद्रीय मंत्री ने हां कर दी. दरअसल सांसद सत्यदेव पचौरी ने जनवरी 2020 में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर रामादेवी चौराहे से लेकर मेडिकल चौराहा तक यातायात के बढ़ते दबाव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की थी. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी थी.