कानपुर:आपने कई बैंको के बारे में सुना और देखा होगा जो गरीबों का पैसा जमाकर उन्हें ब्याज देते हैं. लेकिन हम आपको आज ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी गरीब का पैसा अपने पास जमा नहीं करता है बल्कि रोजाना अपने पास से सैकड़ों गरीबों का पेट भरता है. हम बात कर रहे हैं कानपुर में बने भोजन बैंक की. इस बैंक से जुड़े युवा वर्ग के लोग गरीब और असहाय लोगों को रोज बिना किसी से पैसा लिए भरपेट भोजन कराते हैं.
गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है कानपुर का यह अनोखा बैंक - गरीबों की सहायता
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीख मांगने वाले सैकड़ों लोगों के लिए एक अनोखे बैंक की स्थापना की गई है. यह बैंक गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराता है.
कानपुर में सैकड़ों लोग सड़क पर भीख मांगकर अपना पेट भरते हैं. इनकी मजबूरी और मुफलिसी को देखते हुए कानपुर के कुछ नौजवानों ने हौसला दिखाया और 'भोजन बैंक' की स्थापना की. इसके सदस्य कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर भीख मांगने वाले सैकड़ों लोगों को रोजाना खाना खिलाते हैं. इस बैंक का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम भी. संस्था से जुड़े युवक शहर की जनता से अपील भी करते हैं कि इन सैकड़ों भिखारियों को भीख में पैसा न देकर इन्हें भोजन और कपड़ा दें, जिससे इनकी भीख मांगने की आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाए.