उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अराजक तत्वों ने भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, इलाके में तनाव - Bhimrao Ambedkar statue

रविवार को कानपुर में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त (Bhimrao Ambedkar statue damaged by miscreants in Kanpur) कर दिया. इसके बाद इलाके में तनाव हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 6:45 PM IST

भीम आर्मी के सदस्य अरविंद बौद्ध ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

कानपुर: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के नेहुरपारा गांव में रविवार सुबह बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति कुछ अराजक तत्वों ने खंडित (Bhimrao Ambedkar statue damaged by miscreants in Kanpur) कर दी. इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सूचना मिलते ही थाना सजेती की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से नाराज लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बाबा साहब की दूसरी मूर्ति लाकर उसी स्थान पर लगाने का आश्वासन दिया. भीम आर्मी के सदस्य अरविंद बौद्ध ने कहा कि कुछ लोगों ने पहले भी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत पुलिस की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार सुबह कुछ अराजक तत्त्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित कर दिया. इसके विरोध में गांव के लोग इकट्ठा हो गये. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि घाटमपुर तहसील में थाना सजेती के नेहुरापारा गांव में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया था. सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. इस केस में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की नयी प्रतिमा को लाकर लगाने का काम भी किया जा रहा है.

कुछ दिन पहले साँढ़ थाना क्षेत्र में भी कुछ दबंगों ने एक धार्मिक कार्यक्रम में तोड़फोड़ की थी और वहां बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी थी. दबंगों ने इस कार्यक्रम के विरोध में देर रात कई गाड़ियों से पहुंचे थे. उन्होंने लाठी डंडों से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की थी. इस वारदात को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर की तैयारियों का नृपेंद्र मिश्रा ने लिया जायजा, कहा- तैयारी अंतिम चरण में

ABOUT THE AUTHOR

...view details