कानपुर: कानपुर देहात के गांव में हुए संघर्ष में घायलों से मिलने शुक्रवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख ने यूपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार के एजेंडे से दलित गायब हो चुका है. चुनाव और दंगे के वक्त दलित याद आते हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 23 तारीख को भारत बंद भी बुलाया गया है.
कानपुर देहात में 13 फरवरी को हुए वर्ग संघर्ष में घायल हुए लोगों से भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर ने मुलाकात की. इस हिंसा में एक धार्मिक आयोजन के दौरान 24 से ज्यादा दलित घायल हुए थे, जिन्हें कानपुर नगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.