कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेला गया. वहीं, मैच शुरू होने से पहले कानपुर के ग्रीनपार्क में यह 50वां रणजी मैच का आयोजन होना था, जिसको लेकर सुबह से ही स्टेडियम में खास कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इसमें उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी समेत अन्य खिलाड़ियों का सम्मान किया. यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो.फहीम ने बताया कि पहली बार कानपुर के ग्रीन पार्क में 1945 में रणजी मैच खेला गया था. वहीं, शुक्रवार को हुए उत्तर प्रदेश और बंगाल के मैच में बंगाल ने पहले बॉलिंग करते हुए यूपी की टीम को 60 रन पर ऑल आउट कर दिया.
बंगाल की टीम ने 95 रन पर गवाए पांच विकेट: रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच शुक्रवार सुबह कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबला शुरू हुआ. इसमें शुरू से बंगाल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली. यूपी की टीम के जहां एक के बाद एक विकेट लगातार गिरते चले गए, तो वहीं 60 रन पर पूरी टीम पवेलियन की ओर लौट गई जबकि बंगाल की ओर से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद कैफ ने लिए. उनकी झोली में कुल चार विकेट आए. हालांकि रोचक बात यह रही, कि जब उत्तर प्रदेश की टीम ने भी शाम तक गेंदबाजी करते हुए बंगाल की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम 95 रन पर खेल रही है, जिसमें टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं. यूपी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए यह विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए.