कानपुर: कुशाग्र मर्डर केस (Kushagra Murder Case) में नया खुलासा हुआ है. पुलिस को पता चला है कि एक ओर जहां शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया व उनका परिवार घर में बेटी आराध्या के पैदा होने की खुशी में पार्टी में मशगूल था वहीं, उसी पार्टी में शामिल कुशाग्र का हत्यारा प्रभात व प्रेमिका रचिता वत्स कुशाग्र के मर्डर की योजना तैयार कर रहे थे.
रचिता ने आरोपी प्रभात को यह भी बताया था कि कुशाग्र के पिता मनीष कारोबार के काम से अक्सर ही घर से बाहर रहते हैं. इसके बाद तीनों हत्यारे प्रभात के घर के समीप सेंट्रल पार्क में मिले और फिर वहीं तय कर लिया था कि कुशाग्र का पहले अपहरण करेंगे, फिर घर वालों से मोटी रकम एंठेंगे और उसके बाद कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. पुलिस की रिमांड के पहले दिन ही तीनों हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल लिया और उक्त जानकारी पुलिस टीम को दी.
छह दिनों पहले शिवा को दिखाया था घर: कुशाग्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रभात शुक्ला ने अपने दोस्त व हत्याकांड में शामिल आरोपी शिवा को घटना से छह दिनों पहले ही कुशाग्र का घर दिखाया था. पुलिस व घरवालों को किसी तरह का कोई शक न हो, इसके लिए तीनों ने मिलकर जो लेटर घर पर फेंका था, उसमें अल्लाह ओ अकबर भी लिखा था. मुख्य आरोपी प्रभात ने पुलिस को बताया कि उसने गर्दन कसने के लिए रस्सी फजलगंज से खरीदी थी जबकि आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को पुलिस टीम ने मृतक कुशाग्र का बैग, हेलमेट, शर्ट, मोबाइल, रजिस्टर, चाकू, प्लास्टिक के बैग्स व पेन बरामद कर लिया.
आ जाओ नाश्ता कर लो, फिर कोचिंग चले जाना: मुख्य आरोपी प्रभात की मुलाकात जब मृतक कुशाग्र से घटना वाले दिन शाम को हुई थी, तब हत्यारे प्रभात ने मृतक कुशाग्र को नाश्ता करने का लालच दिया था. विश्वास में कुशाग्र, प्रभात के घर चला गया, जहां नाश्ते के बहाने प्रभात ने कुशाग्र का गला रस्सी से कसकर उसकी हत्या कर दी थी. प्लानिंग के मुताबिक सभी हत्यारों को कुशाग्र की मौत की जानकारी थी. मृतक के शव को ठिकाने लगाने की भी योजना थी, हालांकि, उससे पहले ही पुलिस ने सभी हत्यारों को अरेस्ट कर लिया.