कानपुर:जहां एक ओर कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है, जिसके चलते मॉल, सैलून, रेस्टोरेंट और कई अन्य चीजों की दुकानें बंद थीं. अनलॉक-1 में छूट मिलने के साथ ही कई प्रकार की शॉप को खोलने की छूट दी गई है.
कानपुर: ब्यूटी पार्लर और सैलून में मास्क लगाकर ही मिलेगा प्रवेश - beauty parlours opened in kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल गए हैं. वहीं पार्लर संचालिका से अनलॉक-1 के नियम और पार्लर में साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने बात की.
खुलने लगे ब्यूटी पार्लर
जिले के नौबस्ता स्थित ब्यूटी पार्लर चलाने वाली संचालिका अर्चना ने अनलॉक-1 में अपना पार्लर खोल दिया है. कोरोना के संक्रमण से बचने की सारी सावधानियों के साथ अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वे करीब 10-12 सालों से इस व्यवसाय में जुड़ी हुई हैं और अब सावधानी के साथ अपना काम करेंगी. ग्राहकों को भी वह पहले से ही समय देती हैं, जिससे पार्लर में भीड़ जमा न हो सके.
हाथों को किया जाता है सैनिटाइज
उन्होंने बताया कि पार्लर में आने से पहले ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. वो कोरोना वायरस के इस दौर में बचाव के सभी उपाय कर रही हैं. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से ब्यूटी पार्लर खोलने की छूट को लेकर खुशी व्यक्त की है.