उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा बैराज पर बनाया गया खूबसूरत सेल्फी पॉइंट, कमिश्नर ने किया उद्धघाटन - Beautiful selfie point made on Ganga barrage kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. गंगा बैराज एंट्री पॉइंट के 100 मीटर के इस सुंदरीकरण के कार्य को सीएसआर के तहत नगर निगम कानपुर और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.

सेल्फी पॉइंट
सेल्फी पॉइंट

By

Published : Oct 18, 2020, 6:29 AM IST

कानपुर: जिले में शनिवार को महानगर वासियों को गंगा बैराज पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट समर्पित किया गया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कानपुर, नगर निगम कानपुर और एमएचपीएल ने संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजनाओं की सभी परियोजनाओं में कानपुर सिटी के लिए टैग लाइन 'विकास और विरासत की नगरी कानपुर' लिखा जाएगा. इसके साथ 'Happily checked in to kanpur' का वेल्कम संदेश भी प्रदर्शित किया गया है. गंगा बैराज एंट्री पॉइंट के 100 मीटर के इस सुंदरीकरण के कार्य को सीएसआर के तहत नगर निगम कानपुर और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया गया है.

उद्घाटन करते मंडलायुक्त.

इस दौरान मंडलायुक्त राजशेखर ने सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह के 4 और सुंदर सेल्फी पॉइंट कानपुर में प्रवेश द्वार पर विकसित किए जाएंगे. ये प्रवेश द्वार CSR यानी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत विकसित किए जाएंगे. इन सेल्फी पॉइंट के रख रखाव के लिए एक औद्योगिक समूह को अगले 5 वर्षों के लिए सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details