कानपुर: महानगर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद लगातार यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. वीआईपी रोड के चौराहे हों या अन्य सभी जगह सिग्नल्स को सुधाने का का किया जा रहा है. इसी क्रम में कानपुर महानगर में डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी पश्चिम के पद पर तैनात बीबीजीटीएस मुर्थी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. ये हैदराबाद के रहने वाले हैं. कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद इनको कमिश्नर असीम अरुण ने इन पर भरोसा जताते हुए इनको डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी पश्चिम की जिम्मेदारी सौंपी है. ईटीवी भारत ने बीबीजीटीएस मुर्थी से जाना कि इनके आने के बाद कानपुर में क्या कुछ खास होने वाला है.
प्रश्न- हैदराबाद से उत्तर प्रदेश आना, भाषा बदलना, लोग बदलना कितनी कठिनाई आई ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश में सर्विस करते हुए 6 साल हो गए हैं. शुरुआती दौर में भाषा में दिक्कत आई थी लेकिन, अब भाषा की इतनी दिक्कत नहीं होती है. कानपुर महानगर है और एक तरह से देखा जाए तो कानपुर आर्थिक राजधानी भी है. जहां ट्रैफिक को संभालना एक चुनौती है और उस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहे हैं और आगे भी अच्छा करेंगे. कानपुर में कुछ महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित किया जिनमें जीटी रोड में चलने वाले लोगों की संख्या अधिक थी, वहां रेलवे लाइन भी है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन, अब ऐसा नहीं है. अब हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती है और सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाते हैं. कल्याणपुर में भी काफी समस्याएं आ रही थीं, जिसके चलते वहां भी सुधार किया गया है. मेट्रो बनने के कारण कानपुर की जनता को दिक्कत न हो इसके लिए भी प्लान बनाया गया है.
प्रश्न-ऑनलाइन चालान से जनता को दिक्कत हो रही है, क्योंकि कई बार फर्जी चालान भी हो जाता है, इस बारे में क्या कहेंगे ?