कानपुर: कोरना वायरस को लेकर कानपुर 27 मार्च तक पूरी तरीके से लॉकडाउन है. वहीं अब कानपुर वासी भी कोरोना के प्रति जागरूक दिख रहे हैं. कानपुर के सिविल लाइंस में इसका एक उदाहरण देखने को मिला. दरअसल यहां लोग अपनी गली को पूरी तरीके से बंद कर दिया है और बाहर बोर्ड लगा दिया है कि बाहरी लोगों का आना मना है.
एक तरफ कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके चलते प्रदेश के 18 जिलों को लॉकडाउन किया जा चुका है. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि लोग अपने घर पर ही रहें. बहुत जरूरी हो या आपतकाल की स्थिति हो तो ही घर से बाहर निकलें.
कोरोना का खौफ: कानपुर के इस गली में बाहरी लोगों का आना मना है - barricading outside the street for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर यूपी के 18 जिले लॉकडाउन हैं. वहीं बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन कर दिया जाएगा. इस बीच कानपुर के सिविल लाइंस में कुछ लोगों ने गली के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी है. साथ ही साथ एक नोटिस बोर्ड में चिपका दिया गया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि बाहरी आदमी का प्रवेश वर्जित है.
गली के बाहर बैरिकेडिंग
ये भी पढ़ें-जनता लॉकडाउन में सहयोग नहीं करेगी तो लगाया जाएगा कर्फ्यू: अवनीश अवस्थी
वहीं दूसरी तरफ कानपुर के सिविल लाइंस में लोगों में जागरूकता की मिसाल देखने को मिली. यहां के निवासी लोगों ने अपनी गली के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी है. साथ ही साथ एक नोटिस बोर्ड में चिपका दिया गया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि बाहरी आदमी का प्रवेश वर्जित है.