कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र में डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप मामले में फरार आरोपी अजय ठाकुर को क्राइम ब्रांच टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस रेपकांड के मुख्य आरोपी आरोपी विनय ठाकुर और कैफे संचालक को बर्रा पुलिस जेल भेज चुकी हैं. वहीं, एक आरोपी अमन सेंगर ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
उल्लेखनीय है कि बर्रा पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के डॉक्टर पिता ने बताया था कि 3 मार्च यानी शुक्रवार को उनकी 16 साल की बेटी को बर्रा का ही रहने वाले विनय ठाकुर ने हुक्का बार में बुलाया. यहां पर उसने उसकी बेटी पर हुक्का पीने का दबाव बनाया. जबरन उसे हुक्का पिलाया और बाद में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद विनय ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो वह नाबालिग लड़की को अपने दोस्तो के साथ किसी सुनसान जगह पर ले गया. विनय ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर गाल के नीचे काटा भी, जिससे वहां उसके जख्म हो गया. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि बेटी किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची तब जाकर पूरी बात बताई.
बर्रा रेपकांड का फरार आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार - rape with doctor daughter
कानपुर में डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.
वहीं पीड़िता ने उस समय बताया था कि आरोपी विनय ठाकुर पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था लेकिन बीते शुक्रवार को उसे नशीली पदार्थ देकर रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी. वही पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की हुई है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में रेप मामले में वांछित चल रहे आरोपी अजय ठाकुर को पश्चिम बंगाल में वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी का लोकेशन बार-बार बदल रहा था. आरोपी की लोकेशन कभी दिल्ली, बनारस सहित कई अन्य शहरों को मिल रही थी. हाल ही में जब पश्चिम बंगाल का लोकेशन मिला तो वहां की पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच ने अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.