कानपुरः बारावफात के जुलूसों (Barawafat in Kanpur) के लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त बैठक में बारावफात जुलूस को लेकर नियम व शर्तें लागू की गईं. इसमें जुलूस आयोजकों को भी शामिल किया गया. जुलूस निकालने वाले आयोजकों को नियम और शर्तों के तहत जुलूस निकालना होगा.
शहर में अलग-अलग हिस्सों से बारावफात के लिए 52 छोटे और बड़े जुलूस निकाले जाएंगे. इनके लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हैं. आयोजक को उसका पालन करना होगा. इसमें मुख्य रूप से जुलूस में बजने वाले साउंड की आवाज धीमी रखी जाएगी. साथ ही जुलूसों में किसी भी तरह के वाहन साथ नहीं चलेंगे.
जिला प्रशासन व पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त रुप से जुलूस निकालने के लिए निर्धारित रूट पर मार्च करके बुनियादी सुविधाओं को भी देखेंगे. कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि जुलूस के रूट पर सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है. इन सभी रूटों पर जो भी खामियां हैं, उन्हें जल्द दूर कर दिया जाए. इसके लिए आदेश भी दे दिए गए हैं. वहीं, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सुरक्षा की दृष्टि से बताया कि सभी रूटों पर सीसीटीवी के अलावा जुलूसों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही रूट पर पुलिस फोर्स की भी तैनाती होगी. अगर कोई भी गड़बड़ी दिखती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःजन आस्था का करें सम्मान, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी