उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 21, 2021, 9:32 AM IST

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: जिला न्यायालय बंद करने के लिए बार और लॉयर्स एसोसिएशन हाईकोर्ट को लिखेगा पत्र

कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन ने जिला जज से कानपुर कोर्ट को बंद करने की मांग की है. इसके लिए हाईकोर्ट को पत्र भेजने की भी बात कही गई है.

district and session court kanpur
जिला न्यायालय बंद करने के लिए बार और लॉयर्स एसोसिएशन हाईकोर्ट को लिखेगा पत्र.

कानपुर :कानपुर महानगर में कोरोनावायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना हजारों मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कानपुर में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है. कानपुर कोर्ट को बंद करने के लिए भी सोमवार को बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन ने जिला जज से मांग की और इसके लिए हाईकोर्ट को पत्र भेजने के लिए भी कहा है. बता दें कि कानपुर की बार एसोसिएशन एशिया की सबसे बड़ी एसोसिएशन है.

कोरोना से हालात हो रहे बेकाबू

कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए कचहरी को बंद करने के लिए सोमवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सामने आए. पदाधिकारियों ने जिला जज से बात की और अवकाश घोषित करने की मांग की. वहीं जिला जज ने उनकी मांग पर कहा कि वे जल्द ही प्रशासन और सीएमओ से बात कर उनसे रिपोर्ट लेकर इस पर निर्णय लेंगे. वहीं पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर अवकाश घोषित करने की भी मांग की है.

लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह.

लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार कानपुर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कई अधिकारी और अधिवक्ता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसको देखते हुए जिला जज से मुलाकात की गई है और उनसे यह मांग की गई है कि जिला न्यायालय को 30 अप्रैल तक बंद किया जाए. वहीं जिला जज ने आश्वासन दिया है कि सीएमओ और प्रशासन की रिपोर्ट पर वह निर्णय लेंगे तब तक के लिए वे लोग हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कानपुर कोर्ट को बंद करने की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें :BJP सांसद सत्य देव पचौरी भी कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में पत्नी और पोती

ABOUT THE AUTHOR

...view details