कानपुर:घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान में उठने लगी. रामसारी गांव के लोग बैंक में लगी आग को देखकर घबरा गए. इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
- सोमवार शाम को शार्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई.
- आग लगने की जानकारी होते ही बैंक के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- आग की उठती लपटों को देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया.
- आग की बढ़ती लपटों व बैंक बन्द हो जाने के कारण आग बुझाने में स्थानीय लोग असफल रहे.
- इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
- मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- मामले की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.