उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLA Irfan Solanki: पेशी पर आए सपा विधायक इरफान को याद आए खुदा, शायरी पढ़ी और मुस्कुराकर चल दिए - कानपुर पेशी पर सपा विधायक

कानपुर पेशी पर कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) ने दोनों ही मामलों में खुद को निर्दोष बताया है. वहीं, उनके वकील ने कहा कि उन्हें गलत फंसाया गया है.

कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी
कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी

By

Published : Feb 2, 2023, 7:18 PM IST


कानपुर: 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है'. इन लाइनों को बोलते हुए चेहरे पर मुस्कान के साथ सपा विधायक इरफान सोलंकी गुरुवार को कानपुर कोर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचते ही इरफान-इरफान की आवाजें लगाने लगे. सपा विधायक और उनके वकील ने बताया कि उन्हें जबरन फंसाया गया है.

कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी को लेकर उनके वकील गौरव ने कही ये बातें..
सपा विधायक इरफान सोलंकी दोपहर करीब 12 बजे कानपुर कोर्ट पहुंचे. जहां पहले गैंगस्टर एक्ट के मामले में वह गैंगस्टर कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को अपने हस्ताक्षर से पत्र जारी करने के मामले में उनकी पेशी हुई. जहां सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने वकील गौरव के साथ दोनों ही मामलों में खुद को निर्दोष बताया. सपा विधायक ने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि परिजनों ने बताया कि महाराजगंज जेल में वह बीमार हो गए हैं, उन्हें स्टोन की दिक्कत हुई है. लेकिन जेल अधीक्षक न सुन रहे और न ही उनकी मदद कर रहे हैं. इस बात को सपा विधायक ने जज के सामने बताया भी है.

वहीं, सपा विधायक के वकील गौरव ने बताया कि गैंगस्टर कोर्ट में रिमांड का एक्सटेंशन हुआ है. बांग्लादेशी नागरिक के मामले में ये पहली रिमांड थी. जिसकी अगली तिथि 13 फरवरी को नियत की गई है. इसके अलावा अन्य मामलों में उनका सरेंडर करवाकर रिमांड करा दिया गया है. वकील गौरव ने कहा कि उन्हें जबरन फंसाया गया है.

गौरतलब है कि पिछली पेशी पर गुस्सा भरे अंदाज से इतर गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के चेहरे पर मुस्कान थी. जहां वह शांत और सरल दिख रहे थे. हालांकि कोर्ट में उनकी पेशी को लेकर भारी फोर्स तैनात की गई थी. विधायक इरफान ने उक्त लाइनों को बोला और फिर महाराजगंज जेल के लिए रवाना हो गए. वहीं, इससे पहले जब इरफान सोलंकी की पेशी हुई थी, तो उन्होंने जाते-जाते कहा था, कि कलम भी इनकी है और कागज भी इनका है. जो मर्जी हो वो लिख दें.

यह भी पढे़ं-Lucknow News : कश्मीरी युवकों ने गोमती नदी में ड्राई फ्रूट्स फेंकने का लगाया आरोप, सुनाई आपबीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details