उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : शालिनी यादव की बरामदगी के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शालिनी यादव धर्म परिवर्तन मामले को लेकर थाने पर हंगामा किया. बजरंग दल के संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी ने धर्म परिवर्तन को सजिश करार देते हुए पुलिस से 24 घंटे के अंदर शालिनी को ढूंढ़कर कानपुर लाने की मांग की है.

By

Published : Aug 24, 2020, 5:29 AM IST

shalini yadav case
बजरंग दल कार्यकर्ता

कानपुर: बर्रा निवासी शालिनी यादव ने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन और मोहम्मद फैसल से निकाह करने की जानकारी दी थी. मामले में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को थाने के बाहर हंगामा किया. इस दौरान सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल शालिनी यादव उर्फ फिजा फातिमा ने दूसरा वीडियो जारी करके सभी आरोपों को खारिज किया है.

मीडिया से बात करते बजरंग दल जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में किदवई नगर थाने का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर मौजूद बाबूपुरवा सीओ आलोक सिंह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई, जिसके चलते सीओ को अन्य थानों से फ़ोर्स बुलवानी पड़ी. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर लड़की को वापस लाने की मांग कर रहे थे. जिला संयोजक दक्षिण बजरंग दल के दिलीप सिंह बजरंगी ने पुलिस से मांग की है कि 24 घंटे में युवती को बरामद कर कानपुर लाया जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके.

बता दें कि जिले के बर्रा की रहने वाली शालिनी ने 29 जून को घर से भागकर प्रेमी से निकाह किया था और फेसबुक पर अपना वीडियो वायरल कर इसकी जानकारी दी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि शालिनी की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details