कानपुर:बीते दिनों चकेरी थाना अंतर्गत लाल बंगला इलाके में रहने वाली युवती ने आदिल नाम के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके चलते पीड़िता ने पुलिस टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर बजरंग दल ने भी जमकर प्रदर्शन किया.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी आदिल ने खुद का नाम आदि बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर जब उसे आदिल की सच्चाई का पता चला तो उसने विरोध किया. इसके बाद आदिल ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घबराई युवती ने चकेरी थाने में आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि, चकेरी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया गया. मामले की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.