बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव कानपुर:गुजैनी थाने में शुक्रवार को दारोगा ने पीड़िता के साथ अभद्रता की थी. इस बात से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गुजैनी थाने का घेराव किया. कार्यकर्ता अभद्रता करने वाले दारोगा की खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सूचना पर पहुंचे एसीपी नौबस्ता ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
थाने का घेराव करते बजरंग दल के कार्यकर्ता आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजैनी थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता के रिश्तेदार अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने आए थे. इस दौरान थाने में तैनात दारोगा एमडी राजपूत ने पीड़ित के साथ अभद्रता की. इसी को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता गुजैनी थाने पहुंच गए.
थाने का घेराव करते बजरंग दल के कार्यकर्ता जब मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो एसीपी नौबस्ता मौके पर पहुंचे और नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते रहे.काफी देर तक हंगामा चलने के बाद अधिकारियों ने समझा-बुझाकर नाराज कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत कराया और मामले में जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया.आश्वासन पर सभी कार्यकर्ता शांत हो गए.
बताया जा रहा है कि कल देर शाम एक बजरंग दल के कार्यकर्ता के रिश्तेदार के साथ मारपीट हुई थी. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित गुजैनी थाने पहुंचा था.वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा एमडी राजपूत ने कार्यकर्ता से अभद्रता की. जिसको लेकर आज थाने में हंगामा हुआ. एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे का कहना है कि मामले में नाराज लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया गया है. अन्य अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया.
यह भी पढ़ें:Gorakhpur news: नौकरी का झांसा देकर NGO ने महिलाओं को ठगा, थाने का घेराव कर मांगा न्याय