कानपुर: जिले में सोमवार को बजरंग दल के प्रांतीय अधिवेशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. कानपुर में तीन दिनों तक चले इस अधिवेशन में प्रांत के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. राम मंदिर निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को समझाने के लिए इन कार्यकर्ताओं का अधिवेशन बुलाया गया था.
कानपुर: बजरंग दल के प्रांतीय सम्मलेन में हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी - हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के प्रांतीय अधिवेशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी में प्रांत के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी.
यह अधिवेशन राम मंदिर के निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को लेकर बताया जा रहा है, लेकिन इसमें देश के वर्तमान परिवेश समेत सभी मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका का दायित्व समझाया गया. सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि ये अधिवेशन प्रांत के जिलों के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर के निर्माण में बजरंग दल की होने वाली भूमिका को लेकर किया गया था.