उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बजरंग दल के प्रांतीय सम्मलेन में हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी - हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के प्रांतीय अधिवेशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी में प्रांत के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

etv bharat
बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी.

By

Published : Mar 2, 2020, 10:51 PM IST

कानपुर: जिले में सोमवार को बजरंग दल के प्रांतीय अधिवेशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. कानपुर में तीन दिनों तक चले इस अधिवेशन में प्रांत के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. राम मंदिर निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को समझाने के लिए इन कार्यकर्ताओं का अधिवेशन बुलाया गया था.

बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी.
बाल भवन में अधिवेशन के समाप्ति के बाद सोमवार को हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली. इस अधिवेशन को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र सिंह ने सम्बोधित करके अपने कार्यकर्ताओं को हिन्दू हितों के लिए काम करने का गुरुमंत्र दिया.

यह अधिवेशन राम मंदिर के निर्माण में बजरंग दल की भूमिका को लेकर बताया जा रहा है, लेकिन इसमें देश के वर्तमान परिवेश समेत सभी मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका का दायित्व समझाया गया. सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि ये अधिवेशन प्रांत के जिलों के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर के निर्माण में बजरंग दल की होने वाली भूमिका को लेकर किया गया था.



ABOUT THE AUTHOR

...view details