कानपुर:इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा जोर-शोर हो रही है. हर तरफ उनकी ही चर्चा है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार अब कानपुर में लगने वाला है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा का आयोजन पांच दिन तक कानपुर में होगा. रविवार को आयोजकों ने प्रेस क्लब में वार्ता करके यह जानकारी दी. शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पवन तनय आश्रम में पांच दिन तक कथा होगी. इसके बाद दो दिन तक बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा. आयोजकों का दावा है कि कथा के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंच सकते हैं. इसलिए कथा के लिए सुरक्षा समेत अन्य सभी तरह के प्रबंध कराए जाएंगे. वहीं, शहर में बागेश्वर धाम वाले रामकथा वाचक बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आने की चर्चाएं बहुत तेज शुरू हो गई हैं.
कानपुर शहर में पांच दिन तक बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे रामकथा, इस आश्रम में होगा आयोजन - Ramkatha in Kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल तक रामकथा का वाचन करेंगे. इसके बाद दो दिन उनका भव्य दरबार भी लगेगा.
कुछ दिन पहले हुई मुलाकात, तभी भर दी थी हामी: कथा आयोजक राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शुक्ला व संयोजक अध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब अवनीश दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम वाले श्रीरामकथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री महाराज से मुलाकात कर उनसे कानपुर में कथा करने के लिए आग्रह किया था. उन्होंने फौरन ही आमंत्रण को स्वीकार कर लिया था और 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कथा की तिथि तय की थी. इस कथा के आमंत्रण संबंधी एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें बागेश्वर धाम वाले रामकथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री कानपुर में आने की बात कह रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि उन्हें पवन तनय आश्रम में ही रुकवाया जाएगा. कथा से पहले पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को भी जानकारी दी जाएगी. जिससे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे.