उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर मिला नोटों से भरा बैग

यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में रुपये से भरा बैग मिला है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में इनकम टैक्स की टीम जांच कर कुल राशि का खुलासा करेगी.

रुपये से भरा बैग बरामद.
रुपये से भरा बैग बरामद.

By

Published : Feb 17, 2021, 2:10 AM IST

कानपुर: जिले में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नोटों से भरा एक बैग मिला है. यह बैग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में लावारिस हालात में आरपीएफ टीम को मिला. रेलवे प्रशासन ने बैग कोजीआरपी के हवाले कर दिया है. इनकम टैक्स टीम को भी सूचना दे दी गई है. अभी तक बैग में राशि का खुलासा नहीं किया गया है. रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि आगे इस मामले इनकम टैक्स जांच कर खुलासा करेगी.

रुपये से भरा बैग बरामद.

जानें पूरा मामला

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनपर देर रात 3 बजे गाड़ी संख्या (02562) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री द्वारा आरपीएफ टीम को एक लावारिस बैग की सूचना दी गई, जिसके बाद आरपीएफ टीम द्वारा उस बैग की जांच की गई और उसे खोला गया, जिसमें रुपये भरे थे. इसके बाद आरपीएफ ने मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय को सूचना दी. नोटों से भरा बैग रेलवे की जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया.

बैग में लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने इनकम टैक्स टीम को सूचना दे दी है, जिसकी जांच के लिए टीम सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.


मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे ने दी जानकारी
वहीं रेलवे के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आगे इस मामले में इनकम टैक्स जांच कर खुलासा करेगी. साथ ही मामले का खुलासा करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी पुलिस को लगाया गया है. यह रुपया किसका है और किस लिये जा रहा था. इन सारे प्रश्नों का जवाब जांच होने के बाद ही मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details