कानपुर: जिलेके पनकी थाना क्षेत्र के मुन्नीपुरवा गांव में रविवार को झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया और परिजनों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपने ननिहाल घूमने आई थी बच्ची:उन्नाव के गंगाघाट निवासी किसान मनोज की 6 वर्षीय बेटी मिष्ठी दो दिन पूर्व मुन्नीपुरवा स्थित अपने मामा विवेक पाल के घर आई थी. 2 दिन से मिष्ठी की तबीयत खराब चल रही थी. इसके चलते मामा विवेक उसे लेकर गांव के झोलाछापनिर्मल चंद्र के पास गए. यहां पर डॉक्टर ने देखने के बाद मिष्ठी को पहले एक दवा खिलाई. इसके बाद उसे इंजेक्शन दे दिया. इंजेक्शन लगते ही करीब 10 से 15 मिनट बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर दूसरे अस्पताल भागे, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन वापस डॉक्टर के पास आए और गांव वालों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया.
बिना लाइसेंस गांव में चला रहे थे क्लिनिक:गांव में क्लीनिक के बाहर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों के मुताबिक झोलाछाप बिना किसी लाइसेंस के लंबे समय से क्लीनिकचला रहे है. जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि समय-समय पर झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किया जाता है, जिसका लाइसेंस रिन्यूअल नहीं है. उसको भी नोटिस जारी किया जाता है. फिलहाल, मामले की जांच कराई जाएगी. यदि बिना लाइसेंस क्लीनिक चल रहा है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.