उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बाबू राम निषाद :जाल में फंसी मछली की तरह तड़प रहा पाक - air force

एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. कानपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली का आगाज करने पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि अभिनंदन का अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि देश की तीनों सेनाओं ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है और हमें अपने देश के वीर सपूतों पर गर्व है.

विजय संकल्प रैली

By

Published : Mar 2, 2019, 10:33 PM IST

कानपुर : विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के बाद पूरे देश में खुशी और जश्न का माहौलहै.कानपुर में विजय संकल्प रैली का आगाज करने पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने खुशी जताते हुए कहा कि अभिनंदन का अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि सेना ने जो कार्रवाई की है. उससे पूरे देश में सेना के प्रति सम्मान बढ़ा है.

बाबू राम निषाद : फंस चुका है पाक
कानपुर में विजय संकल्प रैली का आगाज करने पहुंचे मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली के मुख्य उद्देश को बताते हुए राज मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में बाइक संदेश रैली का आयोजन किया गया है. बाबूराम निषाद का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की खुशी को दुगनी करने के लिए इस कार्यक्रम को अभिनंदन से जोड़ा गया है. 30 सालों से पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है,लेकिन देश की तीनों सेना ने रणनीति बनाकर उसको मुंह तोड़ जवाब दिया है.

बाबू राम का कहना है कि 70 वर्ष बाद पाकिस्तान घिरा है. उसके पास अब बचने का रास्ता नहीमहै. पाकिस्तान बार-बार भारत से बात करने की बात करता है, लेकिन वहां की सेना और आतंकियों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.पाक विश्व की नजरों में मैं गिर चुका है, लेकिन उसके बाद भी लगातार दुसाहसी प्रयास कर रहा है. जिसका हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details