कानपुर:जिले मेंगुटका कारोबारी के भतीजे आयुष खेमका पर युवती से दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में कारोबारी के परिवार को ब्लैकमेल कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कथित पीड़िता का प्रेमी है. जो मामले को सेटल करने के लिए कारोबारी के परिवार से 5 करोड़ की रकम मांग रहा था.
समझौते के नाम पर मांगी पांच करोड़ की रकम
- मामला गुटका कारोबारी के भतीजे आयुष खेमका पर युवती से दुष्कर्म का मामला है.
- आयुष के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे आयुष को पहले साजिश के तहत लड़की ने प्रेम जाल में फंसाया.
- बाद में आयुष को ब्लैकमेल करने लगी और शादी करने का दबाव बनाया.
- आयुष के इंकार करने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा दिया.
- पिछले दिनों पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में आयुष खेमका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही विक्की कुकरेजा और आरिफ पर मामले को सेटल करवाने का प्रेशर बना रहे थे.