कानपुर: सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 'कोरोना मिटाओ, तंबाकू हटाओ ,हरियाली बनाओ' अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान अंबेडकर प्रतिमा माल रोड पर कोरोना व तंबाकू से हानियों को बताते हुए बकायदा स्ट्रीट फैशन शो का आयोजन पर किया गया.
कानपुर: स्ट्रीट फैशन शो के माध्यम के कोरोना के प्रति किया जागरूक - विश्व तंबाकू निषेध दिवस
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्ट्रीट फैशन शो का आयोजन कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की गई.
इस दौरान संस्था के लोगों ने हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर पीपीई पहनकर लोगों को तंबाकू छोड़ने और कोरोना संक्रमण के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए जागरूक किया.
सोसाइटी इंडिया अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योतिष बाबा ने लोगों से पान मसाला तंबाकू ना खाने की शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के उपायों को भी लोगों से साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकना भी कोरोना फैलने का एक कारण हो सकता है, इसलिए हम सभी को इससे सावधान रहना है.