कानपुर: कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों सुविधाओं के लिए लगाई गई स्वचालित सीढ़ी बेमतलब साबित हो रही है. पिछले तीन महीने से स्वचलित सीढ़ी खराब पड़ी हुई है. जिसकी कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहा है. सीढ़ी खराब होने से बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खराब है स्वचालित सीढ़ी -
- कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से लाखों यात्री प्रतिदिन सफर करता है.
- प्लेटफार्म तक जाने में यात्रियों को ओवरब्रिज का इस्तेमाल करना पड़ता था.
- यात्रियों कि समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने स्टेशन के सिटी साइड में एक स्वचालित सीढ़ी लगवा दी.
- कुछ दिन बाद ही स्वचलित सीढ़ी खराब हो गई है जो तीन महीनों से बंद पड़ी है.
- स्वचालित सीढ़ी बंद होने से बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- इस सम्बन्ध में जब अधिकारियो से बात की गई तो उन्होंने मेंटिनेंस टेंडर प्रक्रिया के तहत एक सप्ताह में चालू करने का आश्वासन दिया.