उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरु कांड: तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और एसएसपी दिनेश कुमार पी का ऑडियो वायरल - तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी

यूपी के कानपुर में बिकरु कांड से संबंधित एक और ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी बातचीत कर रहे हैं.

etv bharat
तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी.

By

Published : Aug 25, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:53 PM IST

कानपुर: बिकरु कांड से संबंधित तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी का ऑडियो वायरल हुआ है. बीती 2 जुलाई की रात एसओ रहे विनय तिवारी ने मौके से भागकर तत्कालीन एसएसपी को जानकारी दी थी.

एसओ विनय तत्कालीन एसएसी को 50 राउंड फायरिंग की जानकारी दी थी. तत्कालीन एसएसपी रहे दिनेश पी को मुठभेड़ के दौरान एसओ विनय तिवारी ने फोन किया था. बता दें कि तत्कालीन एसओ विनय तिवारी इस समय जेल में बंद हैं.

वायरल ऑडियो.

इस मामले में अब तक कई ऑडियो- वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो कहीं न कहीं पूरे प्रदेश में सनसनी मचाए हुए हैं. अब एक बार फिर एसएसपी और एसओ की बात का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी को घटना की जानकारी दे रहे हैं. वायरल ऑडियो में एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी को गोलीबारी के बारे में बता रहे हैं.

गौरतलब है कि बीती 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था. यहां तक कि योगी आदित्यनाथ को कानपुर आना पड़ा था. कानपुर आकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.

सीएम योगी ने अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Aug 25, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details